Learn Spoken English Through Hindi Full Course For Beginners
आज आप इस spoken English through Hindi full course पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं ‘Had better' और ‘Whatever may happen' अगर आप इन दोनों
English speaking uses को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए Structures और उदाहरण को मन लगाकर सीखें और इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में करें.
‘Had better' का हिन्दी अर्थ ‘अच्छा होगा/बेहतर होगा’ के भाव वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए करते हैं; नीचे दिए गए Structure की मदद से आप बहुत ही आसानी से ‘Had better' के प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोल सकते हैं.
[ Subject + had better + (not) + First form of the verb + object + other word ]
- You had better not take a bath in this river - तुम्हारे लिए अच्छा होगा इस नदी में नहीं नहाना.
- He had better speak English fluently - उसके लिए बेहतर होगा बेधड़क अंग्रेजी बोला करे.
- Shyam had better drink milk before seeling - श्याम के लिए अच्छा होगा सोने से पहले दूध पीया करे.
- You had better not make a noise in the class - तुम्हारे लिए अच्छा होगा क्लास में शोर न करो.
- Neha had better not go there alone - नेहा के लिए बेहतर होगा रात में वहाँ अकेले न जाया करे.
- He had better sleep in this room - उसके लिए अच्छा होगा इस कमरे में सो जाये.
Use Of Whatever May happen For English Speaking Practice
सबसे पहले आप जान लीजिए कि ‘Whatever may happen' का प्रयोग ‘चाहे जो हो’ या ‘चाहे जो हो जाये’ जैसे भाव वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए करते हैं; इस स्ट्रक्चर को समझें.
[ Whatever may happen + Subject + will + (not) + First form of the verb + object + other word]
- Whatever may happen I will not forgive him for this mistake - चाहे जो हो, मैं उसे इस गलती के लिए माफ नहीं करुँगा.
- Whatever may happen, she will not marry with me - चाहे जो हो जाए, वह मुझसे शादी नहीं करेगी.
- Whatever may happen, they will help you - चाहे जो हो वे तुम्हारी मदद करेंगे.
- Whatever may happen, I will make him laugh - चाहे जो हो मैं उसे हसाऊंगा.
- Whatever may happen, her mother will talk to me about it - चाहे जो हो जाए मैं उसकी माँ मुझसे इस बारे में बात करेगी.
0 Comments
Hello, how can I help you?