Learn Hindi Translation Of English Words

आज मैं आपको इस Hindi translation of English words post में सीखाऊँगा-कुछ ऐसे बेहतरीन English words जिसे सीखने के बाद आपकी अंग्रेजी और बेहतर हो जाएगी । आप खुद से वादा कर सकते हैं कि आप इस post को पूरा पढ़ेंगे और ध्यान से सीखेंगे; और फिर इन्हें अंग्रेजी बोलने में प्रयोग करेंगे ।
अंग्रेजी सीखना आसान नहीं बहुत आसान है बशर्ते आप खुद में विश्वास रखें । आपको इस बात का ऐहसास होना चाहिए कि जीत उसकी नहीं होती जो सिर्फ लड़ने के लिए आगे बढ़ता है; जीत उसकी होती है जो मैदान न छोड़ने के लिए आगे बढ़ता है; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं – Hindi translation of English words
hindi translation of english

Hindi Translation Of English Words For Speaking

सबसे पहले मैं आपको English words “While on the one hand – on the other” सीखाने जा रहा हूँ – इसका प्रयोग आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने मेें कर सकते हैं; जैसे –
जहाँ एक तरफ मैं जॉब कर रहा हूँ, वहीं दुसरी तरफ वह पढ़ रहा है ।
जहाँ एक तरफ वह खेल रहा है, वहीं दुसरी तरफ मैं काम कर रहा हूँ ।
जहाँ एक तरफ मेरे पिता जी अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, वह दुसरी तरफ मैं जॉब करना चाहता हूँ ।
जहाँ एक तरफ मुझे गांव अच्छा लगता है, वहीं दुसरी तरफ वह यहाँ नहीं रुकना चाहता है ।
जहाँ एक तरफ वह मुझसे प्रेम करती है, वहीं दुसरी तरफ मैं उससे नफरत करता हूँ ।
ऊपर बताए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए आप दिए जा रहे स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
[ While on the one hand + पहला वाक्य Tense के अनुसार + ; + दूसरा वाक्य Tense के अनुसार + on the other ]
While on the one hand I am doing a job; he is studying on the other.
जहाँ एक तरफ मैं जॉब कर रहा हूँ, वहीं दुसरी तरफ वह पढ़ रहा है ।
While on the one hand he is playing; I am working in the other.
जहाँ एक तरफ वह खेल रहा है, वहीं दुसरी तरफ मैं काम कर रहा हूँ ।
While on the one hand my father wants to start his own business; I want a job on the other.
जहाँ एक तरफ मेरे पिता जी अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, वह दुसरी तरफ मैं जॉब करना चाहता हूँ ।
While on the one hand I like village; he doesn’t want to stay here on the other.
जहाँ एक तरफ मुझे गांव अच्छा लगता है, वहीं दुसरी तरफ वह यहाँ नहीं रुकना चाहता है ।
While on the one hand she loves me; I hate her on the other.
जहाँ एक तरफ वह मुझसे प्रेम करती है, वहीं दुसरी तरफ मैं उससे नफरत करता हूँ ।

Learn The Use Of ” Like the way” With Examples From Hindi to English

“Like the way” English words का प्रयोग आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में कर सकते हैं, जैसे –
मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप हंसते हैं ।
उसे अच्छा लगता है जिस तरह से आप उससे बात करते हैं ।
रेखा को अच्छा लगता है जिस तरह से आप उसकी मदद करते हैं.
उन्हें अच्छा नहीं लगता जिस तरह से आप बार-बार यहाँ चले आते हैं ।
क्या आपको अच्छा लगता है जिस तरह से आप खेलते हैं ?
उसे अच्छा क्यों नहीं लगता जिस तरह से मैं गाता हूँ ?
उसे अच्छा लगता था जिस तरह से आप उसे पढ़ाते थे ।
रोहन को अच्छा नहीं लगा जिस तरह से आपने उससे बात की ।
ऊपर दिए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
 
[ Subject + like/likes/liked + the way + Subject + Verb (Tense के अनुसार) + Object + Other Word ]
( जब वाक्य Present Indefinite Tense में हो तो आप Singular Subject-एकवचन कर्ता के ‘likes’ और यदि वाक्य नकारात्मक हो तो आप ‘does not + like’ का प्रयोग करेंगे ।
अगर वाक्य का Subject बहुवचन कर्ता मतलब Plural form में हो तो आप ‘like’ का प्रयोग करेंगे; और नकारात्मक होने पर ‘do not + like’ का प्रयोग किया जाएगा ।
चलिए Past Indefinite Tense के बारे में भी कुछ जान लेते हैं – अगर वाक्य past indefinite tense में हो तो आप सभी Subjects के साथ ‘liked’ का प्रयोग करेंगे; और नकारात्मक वाक्य होने पर सभी Subjects के साथ ‘did not + like’ का प्रयोग करेंगे ।
आप नीचे बताए गए वाक्यों को ध्यान से समझें सबकुछ स्पष्ट रुप से समझ में आ जाएगा । )

Read All These Examples From English to Hindi

I like the way you laugh.
मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप हंसते हैं ।
He likes the way you talk to him.
उसे अच्छा लगता है जिस तरह से आप उससे बात करते हैं ।
Rekha likes the way you help her.
रेखा को अच्छा लगता है जिस तरह से आप उसकी मदद करते हैं.
They do not like the way you come here again and again.
उन्हें अच्छा नहीं लगता जिस तरह से आप बार-बार यहाँ चले आते हैं ।
Do you like the way you play ?
क्या आपको अच्छा लगता है जिस तरह से आप खेलते हैं ?
Why does he not like the way I sing ?
उसे अच्छा क्यों नहीं लगता जिस तरह से मैं गाता हूँ ?
He liked the way you taught him.
उसे अच्छा लगता था जिस तरह से आप उसे पढ़ाते थे ।
Rohan did not like the way you talked to him.
रोहन को अच्छा नहीं लगा जिस तरह से आपने उससे बात की ।

Use Of “What to do” With Examples From English to Hindi

यह आपका तीसरा English words Use है जिसे सीखने के बाद आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीख जाएँगे; जैसे –
क्या करुँ; क्या न करुँ ?
किससे बात करुँ, किससे न करुँ ?
कहाँ जाऊँ, क्या करुँ ?
क्या पढ़ूँ, क्या न पढूँ ?
कैसे लिखुँ, क्या लिखूँ ?
क्या कहूँ, क्या न कहूँ ?
किसको पकडूँ, किसको छोडूँ ?
क्या सीखूँ, क्या न सीखूँ ?
ऊपर बताए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखने के लिए आप नीचे दिए गए स्ट्रक्चर और उदाहरणों को ध्यान से पढ़ें और समझें –
[ W.H. Word + to + Verb का पहला रुप +, + W.H. Word + (not) + to + Verb का पहला रुप ]
What to do, what not to do ? क्या करुँ; क्या न करुँ ?
Whom to talk, Whom not to
किससे बात करुँ, किससे न करुँ ?
Where to go, what to do ?
कहाँ जाऊँ, क्या करुँ ?
What to read, what not to read ?
क्या पढ़ूँ, क्या न पढूँ ?
How to write, what to write ?
कैसे लिखुँ, क्या लिखूँ ?
What to say, what not to say ?
क्या कहूँ, क्या न कहूँ ?
Whom to catch, whom to leave ?
किसको पकडूँ, किसको छोडूँ ?
What to learn, what not to learn ?
क्या सीखूँ, क्या न सीखूँ ?

Learn The Use Of “Provided” From English to Hindi

English words ‘Provided’ का प्रयोग सीखने बाद आप बहुत ही आसानी से इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीख जाएँगे –
मैं कॉलेज जाऊँगा बशर्ते आप मेरे साथ चलें ।
वह अच्छा करेगा बशर्ते आप उसे सीखायें ।
तुम यह उपहार जीत सकते हो बशर्ते तुम कड़ी मेहनत करो ।
राधा यहाँ आ सकती है बशर्ते तुम उसे कुछ पैसे दे दो ।
उसे नौकरी मिल जाएगी बशर्ते वह घर पर पढ़े ।
तुम अमीर बन सकते हो बशर्ते तुम अपना खुद का बिजनेस शुरु करो ।
सभी वाक्यों को हिन्दी से अंग्रेजी में बोलने के लिए आप दिए गए स्ट्रक्चर और उदाहरणों को ध्यान से पढ़ें और समझें –
[ पहला वाक्य + provided + दूसरा वाक्य ]
I will go to college provided you come with me.
मैं कॉलेज जाऊँगा बशर्ते आप मेरे साथ चलें ।
He will do good provided you teach him.
वह अच्छा करेगा बशर्ते आप उसे सीखायें ।
You can win this prize provided you work hard.
तुम यह उपहार जीत सकते हो बशर्ते तुम कड़ी मेहनत करो ।
Radha can come here provided you give her some money.
राधा यहाँ आ सकती है बशर्ते तुम उसे कुछ पैसे दे दो ।
He will get a job provided he studies at home.
उसे नौकरी मिल जाएगी बशर्ते वह घर पर पढ़े ।
You can become rich provided you start your own business.
तुम अमीर बन सकते हो बशर्ते तुम अपना खुद का बिजनेस शुरु करो ।
आज आपको इस Hindi translation of English words post में बताए गए सभी words को सीखना कैसा लगा ? यदि आपको ऊपर बताए गए English words को सीखना अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने खास उन दोस्तों को शेयर करना ना भूलें जो वाकई अच्छी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं ।

Learn Use Of Could Have In Hindi With Meaning

Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment