Hindi to English Sentences Translation

आज आप इस Hindi to English sentences translation post में सीखेंगे कुछ ऐसे वाक्य जिसे आप हर दिन अपने घर में, दोस्तों के बीच, स्कूल और कॉलेज में बोलते हैं; 

मैं आपसे वादा करता हूँ कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप हर दिन बोले जाने वाले कुछ हिन्दी वाक्यों को आसानी से अंग्रेजी में बोलना सीख जाएँगे; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं Hindi to English sentences translation

Hindi to English Sentences Translation

Read Hindi to English Sentences Translation

  • प्रेम की शक्ति असिमित है – There is no limitation of the power of love.
  • एक गीत तुम्हारे लिए जानु – One song for you, beloved !
  • मेरे लिखने से पहले वह लिख चुका था – He had written before I wrote.
  • कार्तिक आर्यन सबसे ज्यादा विनम्र आदमी है – Kartik Aaryan is the most humble person.
  • क्या यह घड़ी मोबाइल से मिली है ?-Is this watch set to mobile time ?
  • मानिए या ना मानिए, यह तो सच है-Believe it or not, it is true.
  • तुम्हारी मजाल नहीं जो मेरा सामना करो-You have not the nerve to face me.
  • उसने अपने लड़के की शादी की-He got his son married.
  • उसके चेहरे पर शिकन नहीं पड़ी-He remained unperturbed.
  • मैं आपका बहुत अनुगृहीत हूँ-I am much obliged to you.
  • उसकी नस-नस में शरारत भरी है-He is mischievous to the core.
  • उसको किस खेल में अभिरुचि है-Which game are you interested in ?
  • आजकल वह झख मार रहा है-He is doing absolutely nothing these days.
  • किस्मत अपने हांथ में होती है-Man is the master of his fate.
  • गांव बाढ़ की चपेट में आ गया-The village was encircled by the flood.
  • पैसा तो मेरे हाँथ का मैल है-Money does not mean anything to me.
  • उसकी आँखों में लज्जा है-These is modesty in her eyes.
  • उसकी लीला हमारी समझ में नहीं आती है-His ways of doing are a mystery to me.
  • वह जाने की जल्दीबाजी में नहीं हूँ-He is in no hurry to go.
  • एक हांथ से ताली नहीं बजती-It takes two to make a quarrel.
  • यह किताब आपको कैसी लगी-How did you like this book ?

Some More Interesting Hindi Sentences With English Meaning

  • मुझे पांच बजे उठना है-Wake me up at five.
  • मैं उड़ती चिडि़या पहचानता हूँ-I can read people at a glance.
  • आपसे बहस करना बेकार है-It is useless to argue with you.
  • उन्होंने आँखें झुका ली-They lowered their eyes.
  • मेरी इच्छा थी कि मेरे पास अधिक काम करने के लिए समय होता-I wish I had time to work more.
  • उसको कोई काम मिल गया है-He has got some job.
  • उसने एक मकान बनवाया-She got a house built.
  • इस ओर एक वृक्ष था-There was a tree on this side.
  • मेरे मित्र मुझसे नाराज़ हैं-My friends are angry with me.
  • बड़ा मजा रहेगा-It will be great fun.
    रमेश पढ़ने में तेज है-Ramesh is good at study.
  • उन किताबों को लाओ-Bring those books.
  • ये बच्चे मेरे हैं-These children are mine.
  • मैं इन्हें बहुत चाहता हूँ-I am very fond of them.
  • मैं अपना काम आप ही करता हूँ-I do my work myself.
  • आप चाहें या ना चाहें आपको इसे करना पड़ेगा-Whether you like it or not, you will have to do it.

Read All These Sentences And Improve Your English Speaking

  • उन लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी-They spread this rumour.
  • वह कुछ नहीं कर सकता है-He can do nothing.
  • वह कहीं नहीं जा सकता-He can not go anywhere.
  • कभी वह हंसता है कभी रोता है-Sometimes he laughs, sometimes he weeps.
  • क्या ट्रेन यहाँ कभी समय पर चलती है-Do the trains ever run on time here ?
  • मेरी घड़ी रुक गई है, कृपया समय मिला दें और इसमें चाभी दे दें ताकि यह फिर से चलने लगे-My watch has stopped, please set it and wind it so that it may work again.
  • कहने की आवश्यकता नहीं-It goes without saying.
  • मैंने इस प्रश्न को नहीं समझा-I didn’t understand this question.
  • किसने मेरी घड़ी ली ?-Who took my watch ?
  • किस लड़के ने किताब ली ?-Which boy took the book ?
  • वह कभी मेरा दोस्त था-He was once my friend.
  • वह क्या खाता है ?-What does he eat ?
  • तुम क्या काम करते हो ?-What do you do ?
  • आप कौन हैं ?-Who are you ?
  • उसकी नाक बह रही है-Her nose is running.
  • क्या वह दिल्ली का रहने वाला है ?-Does he belong to Delhi ?
  • क्या तुम्हें घड़ी देखने आता है ?-Do you know how to tell the time ?
  • तुम कितना तेज दौड़ सकते हो ?-How fast can you run ?
  • वह किस मकान में रहता है ?-Which house does he live in ?

Learn These Hindi Sentences With English Meaning

  • वह क्या देख रहा है ?-What is he looking at ?
  • तुम कहाँ से आ रहे हो ?-From where are you coming ?
  • वह कौन-कौन से देश देखे हैं ?-What countries have you seen ?
  • वह कैसी है ?-How is she ?
  • सीमा देखने में कैसी है ?-What does she look like ?
  • वह कैसा आदमी है ?-What sort of a person is he ?
  • यह आम खाने में कैसा है ?-What does this mango taste like ?
  • तुम यहाँ कितनी देर रहोगे ?-How long will you stay here ?
  • मैं सुबह से दौड़ रहा हूँ-I have been running since morning.
  • शादी चार मार्च को होगी-The marriage will be held on the 4th March.
  • मैं दस वर्ष से शिक्षक हूँ-I have been a teacher for ten years.
  • मैंने उसे बैठने के लिए कुर्सी दी-I gave him a chair to sit on.
  • तुम कितनी देर से बस की प्रतीक्षा कर रहे हो ?-How long have you been waiting for the bus ?

इसे भी पढ़ें: Learn The Use Of Need And Dare In English Grammar

आपको Hindi to English sentences translation सीखना कैसा लगा ? यदि अच्छा लगा तो आप इस post को अपने खास दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।

Leave a Comment